छात्र संघ ने डीएम को सौप ज्ञापन
रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
रुद्रपुर ।जिलाधिकारी को छात्र नेता नागेंद्र गंगवार के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा जिसमें जिलाधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग सचिव को सूचना दी जाएगी।
नागेद्र गंगवार छात्र नेता छात्र संघ रुद्रपुर द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर मैं बरसो से चले आ रे सांख्यिकी विषय के पद सर्जित कराने हेतु ज्ञापन दिया गया नागेंद्र गंगवार ने बताया पांच वर्षों से निरंतर चला रहे रिक्त पद को उच्च शिक्षा विभाग ने इस पद को सर्जित नहीं किया है जिस कारण से ba,b.sc के बच्चों का पठन-पाठन करने में असमर्थ हो रही है और तो और महाविद्यालय प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन दिया जाता है मगर महाविद्यालय इस ज्ञापन को संज्ञान में नहीं लेते हुए ना ही उच्च शिक्षा विभाग इसको संज्ञान में इतना लेते हुए कार्रवाई नहीं करता है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कालेज प्रशासन खिलवाड़ करे कर रहा है छात्रनेता जसवीर गंगवार, अभय यादव ,यश धीमन ,अनुभव पाल,