रुद्रपुर से गए राम भक्तों के जत्थे ने आज जय सियाराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और अपने जीवन को धन्य किया

Spread the love

रुद्रपुर से गए राम भक्तों के जत्थे ने आज जय सियाराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और अपने जीवन को धन्य किया

। गत दिवस रोडवेज बस अड्डे के समीप से 82 राम भक्तों का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ था ।जिसे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री स्नेहपाल ने रवाना किया था। इस जत्थे मे भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ सहित विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। अयोध्या धाम पहुंचकर उन्होंने रात्रि विश्राम तीर्थपुरम में किया।जहां विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रदेश इकाई के भी सदस्य मौजूद थे।आज प्रातः रुद्रपुर के 82 और पूरे उत्तराखंड के लगभग 1500 राम भक्तों ने अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर दर्शन किए ।भाजपा नेता चुघ ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य का विषय है कि उन्होंने आज राम भक्तों के साथ प्रभु राम के दर्शन किए हैं। सैकड़ो सालों से राम भक्तों के मन में जो आशा थी कि अयोध्या धाम में रामलला का भव्य मंदिर बने वह आज पूरा हुआ है और करोड़ों हिंदुओं के सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो वह त्रेता युग में पहुंच गए हैं चारों ओर जय सियाराम की गूंज है और प्रतिदिन लाखों राम भक्त प्रभु राम का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अयोध्या धाम पहुंचकर सरयू नदी में स्नान किया और हनुमानगढ़ के भी दर्शन किए और प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर को लेकर सदैव संघर्ष करते रहे ।उनके अलावा लाखों राम भक्तों ने अपने जीवन की आहुति दी तब कहीं जाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो पाई। ऐसे में प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो पाया। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग राम मंदिर बनने के पश्चात उत्साह से लबरेज हैं और प्रभु राम का मंदिर बनने के बाद वह प्रभु राम के दर्शन कर प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं। इस दौरान कीर्ति निधि शर्मा, एडवोकेट लक्ष्मी नारायण पटवा, विवेक सक्सेना, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र अरोड़ा बजरंगी, संजीव गोस्वामी, हरनाम चौधरी, मनीष कोश्यारी, रवि गुप्ता, राजीव वर्मा, अभिनव छाबड़ा ,अंजुल त्यागी, धीरेंद्र भट्ट ,बिट्टू शर्मा आदि राम भक्त मौजूद थे।

More From Author

उधम सिंह नगर पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार जारी किच्छा क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी,505 ग्राम अफीम,57.95 ग्राम स्मैक व एक अदद देसी रिवॉल्वर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।

ऑपरेशन प्रहार के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना ट्रांजिट कैंप