रुद्रपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला अस्पताल गेट पर धरना दिया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला अस्पताल गेट पर धरना दिया।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को अगर अस्पताल प्रशासन ने घर नहीं भेजा होता तो चार लोगों मौत नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक बात है कि एंबुलेंस को कई फोन करने के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। जिला अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को बाहर से मेडिकल से दवाई लाने पर विवश किया जा रहा है। वहां पहुंचे पीएमएस से ठुकराल की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान पूर्व विधायक ने हाथ जोड़कर कहा कि व्यवस्था सुधार दीजिए पीएमएस साहब। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। क्योंकि वहा पर आए मरीज इधर उधर भटक रहे हैं।उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। यह अस्पताल रैफर सेंटर बनकर रह गया है। और यहा मेडिकल बनाने के नाम पर भी खेल चल रहा है।पीएमएस पूर्व विधायक को शांत करने की कोशिश करते रहे। पीएमएस ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए इंटरनल कमेटी गठित की गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीएमएस के आश्वासन पर ठुकराल ने धरना खत्म किया। धरने को देखते हुए वहां भारी फोर्स तैनात रही। वहां पर संजय ठुकराल, जगदीश सुखीजा, अंकित चंद्रा, आकाश बटला, फुदेना साहनी, राज कोली, ललित बिष्ट, मनोज कुमार, हिम्मत राम कोली, जॉमी चांडा, बंटी कोली, सुखविन्दर सिंह चीमा, मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, चन्द्रपाल, रामसिंह बिष्ट, बंटी राणा, अजय मंडल, प्रशांत विश्वास,विपिन राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

होली चाइल्ड के प्रांगण में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास व भक्तिभावपूर्ण कार्यक्रम किया गया।

रूद्रपुर।संस्कार भारती द्वारा आयोजित ब्रज महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया