रुद्रपुर में निकली खाटू श्याम भगवान की विशाल निशान यात्रा में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा
रुद्रपुर। अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम मन्दिर गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई भव्य विशाल निशान यात्रा शामिल हुए विधायक शिव अरोरा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने निशान हाथ मे लेकर हारे के सहारे के जयकारों के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र में श्याम प्रेमियों के साथ गजे बाजे के साथ निशान यात्रा मौजूद रहे । विधायक शिव अरोरा बोले कलयुग में में शीश के दानी हारे के सहारे खाटू श्याम भगवान की गूंज पूरे भारत मे है वही रुद्रपुर में भी श्याम प्रेमियों के भक्त बडी संख्या में है जिसके चलते आज रुद्रपुर में विशाल निशान यात्रा का आयोजन , खाटू नरेश की कृपा सभी क्षेत्रवासियों पर बनी रहे , इस दौरान बालाजी मन्दिर के महंत रमेश वशिष्ठ, ताराचंद अग्रवाल, विनीत जैन, सोनू अनेजा, संदीप राव, सुशील गाबा, मनोज मदान, विवेक सक्सेना, व अन्य लोग मौजूद रहे।