राजीव गौर रुद्रपुर में पिस्टल के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,,रुद्रपुर में NTFओर SOG को चेकिंग के दौरान मिली सफलता ,,,,एक युवक को पिस्टल एवम जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार,,,,,,,।रुद्रपुर पुलिस ऑफिस में खुलासा कर रही एसपी आप्रेशन अनुशा बडोला ने बताया की,,,,,,,,,,, बीती रात एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह ने टीम के साथ चैंकिंग अभियान चलाया था,,,,,,,, ,इसी दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 32 वोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है,,,,,,,,,,,,,,,पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित सोनकर पुत्र नन्हे सोनकर निवासी भूतबंगला रुद्रपुर बताया है,,, सीओ ने जानकारी देते हुए बताया की यह चेकिंग का अभियान लगातार जारी रहेगा..