रुद्रपुर जिला अस्पताल में कार्यरत कोविड कर्मचारियों को सासन ने किया काम से बेदखल सीएमओ दफ्तर में किया जोरदार प्रदर्शन
रुद्रपुर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मुख्य चिकत्सा अधिकारी के दरबार पर पहुंचे कोबिड 19 के दौर से अब तक कार्य कर रहे कर्मचारी। आपको बता दे की सभी 102 कार्यरत कर्मचारियों को सासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।जिसको लेकर आज सेकडो लोगो ने अधिकारी को मांगों से भरा ज्ञापन सोपा और काम पर वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा की कोविड-19 कर्मियों की 6 माह की बहाली की गयी थी उस समय सासन द्वारा दिये गये आश्वाशन कोविड कर्मियों को विभागीय संविदा में किया जाएगा लेकिन उसका हनन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2022 को सभी कोरोना वारियर्स की सेवाए समाप्त कर दी गयी थी जिसके उपरान्त आपको पूर्व से ही अवगत हैं कि सभी कोरोना वारियर्स आन्दोलनरत थे 6 माह के धरना प्रदर्शन के बाद जब आपको ज्ञात हुआ सभी कोविड कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहें हैं तभी केबिनेट द्वारा कोविड कर्मियों के लिये सकारात्मक रूप अपनाते हुए केविनेट मे एक तीन सदस्य कमेटी स्वास्थ्य मंत्री के समझ बनायी गयी जिसके निर्णय अनुसार कोविड कर्मियों का 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया साथ ही समिति द्वारा हमे मौखिक रूप से आश्वश्न दिया गया था कि किसी कोविड कर्मी को वाहर नही किया जायेगा तथा सभी को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा पद ना होने की स्ििथत मे पदों को सृजित किया जायेगा तथा सभी कोविड कर्मियों की नियुक्ति विभागी संविदा से की जायेगी तथा उधम सिंह नगर जिले में 102 कर्मचारियों सेवा वहाली की गयी थी (क्योकि आउटसोर्स एजन्सी के द्वारा हमारा शोषण किया जाता रहा हैं) उन्होंने यह भी कहा की आपको यह भी अवगत कराना हैं कि 6 माह बहाली का समय आज 14. मार्च 2023 माह मे समाप्त हो रहा है किन्तु अभी तक कोविड कर्मियों के विभागीय समायोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही की गयी है हम सभी कोविड कर्मियों ने महामारी के दौरान सरकार के कन्धे से कन्धा मिलाकर काम किया और अपनी जान की परवाह तक नहीं की।
अब देखना यह होगा कि इनको वापस काम पर रखा जाता है या नहीं।