रुद्रपुर   अभियान समिति ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता रही महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर   अभियान समिति ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता रही महिला कबड्डी टीम को सम्मानित कि ।रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री स्नेह पाल के सानिध्य में एकल अभियान समिति ने गत दिनों नागपुर में हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अभ्युदय यूथ क्लब की महिला खिलाड़ियों को फाइनल में जीतने पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।गत दिनो एकल अभियान के तत्वावधान में नागपुर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अभ्युदय यूथ क्लब के महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश को फाइनल में हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया था। आज सम्मान समारोह में एकल अभियान समिति के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एकल अभियान समिति के खेल प्रभारी भारत भूषण चुघ ने कहा कि यह सम्मान और गौरव का विषय है कि दुर्गम क्षेत्र के रहने वाली इन बालिकाओं ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।उन्होंने कहा कि आज बालिका दिवस है और बालिका दिवस पर इन बालिकाओं ने नागपुर में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है। एकल अभियान समिति की शैली बंसल ने कहा कि यह बच्चियों बेहतर कल का निर्माण करेंगी और एकल अभियान समिति सदैव उनके साथ खड़ा रहेगी। इस दौरान तमाम अतिथियों ने सभी महिला खिलाड़ियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विजय भूषण गर्ग, बलदेव राज छाबड़ा, विनय बतरा, गणेश प्रजापति, नीलकंठ राणा, राज कोली, अनिल त्यागी, टीम मैनेजर कुलबीर सिंह, कोच ममता समेत महिला खिलाड़ियों में गोरी ,भावना, भूमिका, पलक, वैष्णवी, वैशाली, पार्वती, भक्ति शामिल थे।

More From Author

कार्यक्रम श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 समय दोपहर 2 बजे सायं 5 बजे तक गांधी पार्क , रुद्रपुर दर्शनाभिलाषी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर , उधम सिंह नग

रुद्रपुर -राम मंदिर आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले कार सेवकों को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण बहुत चुघ ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया