रुद्रपुर। आज अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जशन्न में डूबे विधायक शिव अरोरा ने प्रभु श्रीराम की अयोध्या में विराजमान होने पर महेशपुर गांव में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया*

 

रुद्रपुर। आज अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जशन्न में डूबे विधायक शिव अरोरा ने प्रभु श्रीराम की अयोध्या में विराजमान होने पर महेशपुर गांव में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया

विधायक शिव अरोरा बोले आज प्रभुश्रीराम अपने धाम अयोध्या में पधारे है जिस खुशी में आतिशबाजी कर आज दीपावली के रूप में इस पर्व को मना रहे हैं हर घर उमंग उत्त्साह है हर मन्दिर गली चौराहों पर सिर्फ राम नाम की ही गूंज है, आज हर सनातनी हर भारतवासी सीना गर्व से चौड़ा हो गया है ।

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, प्रीत ग्रोवर, राजेश बजाज, सुशील बजाज, चन्द्रसेन कोली, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, अंकित बठला, मनीष मुंजाल, सुरेश विश्वास, विपुल नारग, राज बजाज व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी  द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के अधिकारी/कर्मचारियों के किए गए स्थानांतरण

धोबीघाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, 5100 दीपो की श्रृंखला से जगमगाया कल्याणी घाट