रास्ते में पति पत्नी के साथ मारपीट और पिस्टल निकालकर जान से मारने की दी धमकी,पुलिस को मिली तहरीर,रुद्रपुर के सिडकुल चौकी का मामला

Spread the love

रास्ते में पति पत्नी के साथ मारपीट और पिस्टल निकालकर जान से मारने की दी धमकी,पुलिस को मिली तहरीर,रुद्रपुर के सिडकुल चौकी का मामल

रुद्रपुर।मंदिर से घर जा रहे पति पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलोच करने के मामले में पुलिस को मिली तहरीर बीते दिन पीड़ित ने सिडकुल चौकी में तहरीर दी की उनके साथ मंदिर से घर जाने पर रास्ते में नव राज नामक युवक ने हमला कर दिया उन्होंने आरोप लगाया है कि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कहां की मैं राजेश शर्मा निवासी B-1-961-70 •में रहता हूं मैं समय 8.30 बजे मैं और मेरी पाल्ने मन्दिर से घर जा रहे थे रास्ते में नवराज सिंह मर्तोलिय हाल निवासी B-9-217 में रहते हैं। उन्होने राजेश शर्मा व उनकी पत्नी के साथ गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया। की आरोपी ने जाते जाते पिस्टल निकाल कर गोली मर दूंगा,पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

थाना आईटीआई पुलिस ने तमंचा व कारतूस समेत एक युवक को किया गिरफ्तार

एनएसएस के शिविर भविष्य निर्माण में सहायकः शर्मा रूद्रपुर। आदित्यनाथ राजकीय झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर जनजागरूकता के कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।