रावण वेदवती का हुआ संवाद,श्रवण मरण की मार्मिक प्रस्तुति, दशरथ को मिला श्राप

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रावण वेदवती का हुआ संवाद,श्रवण मरण की मार्मिक प्रस्तुति, दशरथ को मिला श्राप

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन शुभारंभ निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ निवर्तमान पार्षद आयुष तनेजा एवं सुशील चौहान भी उपस्थित थे
श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवम स्मृति स्वरूप प्रतिमा भेंट की गई
निवर्तमान मेयर ने कहा कि रामलीला के आयोजन से हमारी संस्कृति सजीव रहती है और आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिलते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रामलीला का अवलोकन करना चाहिए , इसी क्रम में नगर आयुक्त ने भी श्री शिव नाटक को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की शुभकामनाएं दी

रामलीला के मंचन में रावण वेदवती संवाद,मात्र पितृ भक्त श्रवण कुमार, श्रवण मरण, दशरथ को श्राप तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका जीतू गुलाटी ,वेदवती सनी घई ,दशरथ नरेश घई ,श्रवण डंपी चोपड़ा, वशिष्ठ पुष्कर नागपाल ,सत्य कीर्ति अभिनव अनेजा, शांतनु विशांत भसीन, ज्ञानवती सनी घई द्वारा की गई

इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भूसरी, राकेश छाबड़ा,कोषाध्यक्ष बबलू घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा,अवतार सिंह खुराना,मंत्री भारत हुड़िया,विजय परुथी,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा आदि उपस्थित थे

More From Author

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप से धौरा जलाशय से छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप से धौरा जलाशय से छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार