रम्पुरा रामलीला समापन अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कलाकारों को किया समानित

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर । रम्पुरा शिव चौरासी घण्टा मन्दिर में चल रही रामलीला के समापन अवसर पर विधायक शिव अरोरा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की। वही विधायक शिव अरोरा ने रामलीला के समापन अवसर पर कमेटी द्वारा रामदरबार भेट कर समानित किया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने समापन दिन रामलीला में अपना सुंदर अभिन्य करने वाले कलाकारों को वस्त्र भेट कर सम्मनित किया। विधायक ने कहा प्रतिवर्ष रम्पुरा में प्रभु श्री राम की लीला का मंचन पूरी भव्यता से होता आ रहा है। निश्चित रूप से हमारे समाज हमारी संस्कृति का हर युवा पीढ़ी को ज्ञान होना चाहिए और अब तो अयोध्या में प्रभु श्री भव्य राम मन्दिर का कार्य बहुत तेज रहा है जिसमें हमारे ह्निदु समाज मे बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है। निश्चित रूप से रामलीला का मंचन हमे जीवन मे प्रेरणा का कार्य करता है इस दौरान रामलीला समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश कोली, किरन विर्क, सुशील यादव, सुनील यादव , पंकज बत्रा, यादराम कोली, किशन कोली, सोनू कोली, महेश कोली, राजकुमार कोली, लालू कोली, विपिन कोली, शिव करन व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

अंकिता हत्याकांड के बाद एक्सन में सीएम धामी,रिसोर्ट पर चला बुलडोजर

पढिए..टेंपो चालकों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन,यह कर रहे मांग,क्या होगी पूरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *