रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
रम्पुरा में श्रीराम बरात में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, विधायक बोले प्रभु श्रीराम जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा,कई वर्षों से चौरासीघण्टा मन्दिर में हो रही है रामलीला
रुद्रपुर । रम्पुरा शिवचौरासी घण्टा मन्दिर में विगत कई वर्षों से आयोजित हो रही भव्य श्रीरामलीला मंचन के शुभारंभ के पूर्व आयोजित श्रीराम बारात में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा। विधायक शिव अरोरा ने रामबारात में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचकर फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान श्रीराम बारात पूरे रम्पुरा क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ निकली जिसमे विधायक शिव अरोरा भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और भक्तिमय वातवरण में थिरकते नजर आये, विधायक शिव अरोरा ने कहा विगत कई वर्षों में प्राचीन शिवचौरासी घण्टा मन्दिर रामलीला का मंचन होता आ रहा है उसके चलते आज रामबरात का आयोजन हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा है जो निश्चित रूप से श्रीराम के जीवन पर आधरित रामलीला हम सभी को अपने अंनंतर मन मे आत्म सार करने की आवश्यकता है, वही रामबारात में प्रभु राम, हनुमान, भरत के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र में जगह जगह रामलीला का मंचन प्रारम्भ होने वाला है यह दर्शाता है कि हमारी सनातन संस्कृति कितनी भव्य और ह्रदय स्पर्शी है जिससे हमको सीखने की आवश्यकता है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, प्रीत गोवर, मन्दीप वर्मा, राजकुमार कोली, गिरीश पाल, लालमन कोली, राजू कोली, त्रिलोक कोली, महेश कोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।