युवक पर फायरिंग के आरोपी को रूद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

युवक पर फायरिंग के आरोपी को रूद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 17/01/2023 को गाबा चौक रुद्रपुर दिन में करीब 1:00 बजे के लगभग एक जीप सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर फायर कर दिया जिसके संबंध में वादी वसीम की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 धारा 323/504/307 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक संदीप शर्मा के सपूर्द हुयी ।
घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध/ सीओ रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक नगर के दिन में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को आदेशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन के साथ मिलकर अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना के संबंध में घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी की गई तथा सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया जिसमे अभियुक्त गुरबाज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 14 हाल निवासी जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर के द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामूर किए गए तथा दिनांक 17/01/2023 की रात्रि को अभियुक्त के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई अभियुक्त को घर से मय घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से मो0साइकिल सवार व्यक्ति वादी वसीम पर फायर करना बताया गया | अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर को प्रेषित की जाएगी।

More From Author

युनो मिण्डा ने सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को वितरित किये कम्बल

फिरौती के लिए अपहरण के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *