यहां कार नदी में बह गई हुआ बड़ा हादसा नौ लोगो की गई जान

Spread the love

नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है।

 

घटनास्थल से सभी शव बरामद हो चुके हैं स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी इस कार में कुल 10 लोग सवार थे घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक युवती को सकुशल बचा लिया है इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा. अब सारे शव बरामद हो चुके हैं। उधर इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो लोग नहीं माने. जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। वही जानकारी के अनुसार पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुगीया पटियाला पंजाब, संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली, कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला,पिंकी कुमारी उर्फ रकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर,अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब,जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब,हिना निवासी अमनमाला NGO रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली, आशिया पुत्री मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर. एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वही रामनगर की ढेला नदी में जो अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई उसमें नाजिया भी सवार थी। नाजिया पत्नी शाने आलम निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, हाल निवास परिनगर काशीपुर खुशकिस्मत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई है नाजिया का इलाज चल रहा है।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस राज्य के स्कूल में बच्चे जाएंगे शनिवार को बिना बस्ते के..जानिए क्या है कारण

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, हमले के 6 घंटे बाद तोड़ा दम; रैली में मारी थी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *