दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल लूटने के दौरान उसे घसीटा। कुछ दूर तक पीड़िता ने मोबाइल नहीं छोड़ा, लेकिन बाद में बदमाश मोबाइल छीनने में कामयाब हो गए।
दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में सोमवार सुबह पार्क में टहलने की युवती से झपटमारी के दौरान बदमाशों ने उसे घसीट दिया। आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल लूटा और फरार हो गए। वारदात के बाद छात्रा बुरी तरह डर गई। उसने बजाए पुलिस को खबर देने के अपने घर जाना बेहतर समझा। बाद में वह अपने पिता के साथ थाने पहुंची और उसने पुलिस को शिकायत दी।
पीड़िता अमनदीप कौर (24) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि वारदात के दौरान अमनदीप को चोट नहीं लगी। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, अमनदीप कौर परिवार के साथ डीडीए फ्लैट, कालकाजी में रहती है। इसके परिवार में पिता राजेंदर सिंह व अन्य सदस्य हैं। सोमवार सुबह अमनदीप घर से पार्क में टहलने के लिए निकली थी। इस बीच सुबह करीब 6.10 बजे जब वह वापस लौट रही थी तो उस समय कालका पब्लिक स्कूल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
अमनदीप ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा आरोपियों ने उसे घसीट दिया। कुछ दूर तक पीड़िता ने मोबाइल नहीं छोड़ा, लेकिन बाद में बदमाश मोबाइल छीनने में कामयाब हो गए। सुबह के समय सड़कें भी सूनसान थीं। अमनदीप बुरी तरह डर गई और सीधे घर पहुंची। वहां पहुंचकर उसने अपने पिता को वारदात की जानकारी दी। जिसके बाद पिता उसे थाने लेकर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।