मेयर रामपाल ने लिया अंगदान का संकल्प रूद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने अंगदान का संकल्प लिया है।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

मेयर रामपाल ने लिया अंगदान का संकल्प

रूद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने अंगदान का संकल्प लिया है मेयर ने अंगदान का फार्म भरते हुए मरणोपरांत अपने सभी जरूरी अंगदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि अंगदान सबसे बड़ा पुण्य है। मृत्यु के बाद शरीर के अंग किसी के काम आ जायें तो इससे बड़ा पुण्य कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अंगदान को लेकर लोगों में अभी भी भ्रांतियां हैं हालाकि कुछ सामाजिक संगठनों ने लोगों को जागरू करने के लिए जो अभियान चलाया है उससे लोगों में जागरूकता आयी है। लोग मरणोपरांत अपने अंगदान करने के लिए जागरूक हो रहे हैं। अंगदान के मामले में उत्तराखण्ड तेलंगाना के बाद दूसरे नम्बर पर है। उधम सिंह नगर जनपद में भी लोग बड़ी संख्या में अंगदान का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में मिल जाता है। ऐसे में अगर जरूरी अंग दान कर दिये जायें तो इससे किसी का जीवन बच सकता है। मेयर ने महानगर वासियों से अंगदान का संकल्प लेने का आहवान किया है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय, पार्षद प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, भुवन गुप्ता, सुनील ठुकराल मौजुद रहे।।

More From Author

समस्त कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती नवचेतना भवन में धूमधाम से मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओ का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *