मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 6 दिवसीय अंडर 14 इंटर स्कूल खो – खो प्रतियोगिता 25 तक

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 6 दिवसीय अंडर 14 इंटर स्कूल खो – खो प्रतियोगिता 25 त

काशीपुर। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 20 से 25 दिसंबर तक 6 दिवसीय अंडर 14 बालक-बालिका इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हो गई, जिसमें सीबीएसई एवं उत्तराखंड बोर्ड से संचालित एवं सरकारी और निजी स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच के प्रथम दिवस में ही खिलाड़ियों के मन में जीत को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन में ही बालक एवं बालिका वर्ग की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, इनमें मास्टर इंटरनेशनल स्कूल काशीपुर, ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी काशीपुर, डीएवी काशीपुर, रेलवे काशीपुर, ओरिसों स्कोलस्तिचा काशीपुर और छावनी चिल्ड्रन अकादमी काशीपुर, मारिया असम्पटा कॉन्वेंट स्कूल तथा शेमफोर्ड स्कूल के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। खेल आरंभ होने से पहले सभी खिलाड़ियों को खेल से जुड़े सभी नियम बताए गए। जिन्हें खिलाड़ियों ने ध्यानपूर्वक सुना और समझा। प्रथम मैच डीएवी V/S रेलवे स्कूल के बीच हुआ। जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच की विजेता टीम डीएवी स्कूल की टीम रही।
द्वितीय मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूल V/S ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी स्कूल के मध्य हुआ। दोनों ही टीम जोश के साथ मैदान में उतरी और अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया। यह मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने बहुत ही अच्छे नंबरों से जीता। मैच होने के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों में रोमांचक एवं जोश देखने को मिल रहा था। अन्य सभी खिलाड़ी टीम खेल की बारीक से बारीक गलतियों का मुआयना कर रहे थे और उन गलतियों को सुधारने की कोशिश भी कर रहे थे।
इसके बाद तीसरा मैच ओरिसों स्कोलस्तिचा V/S छावनी चिल्ड्रन अकादमी के बीच हुआ, जिसमें ओरिसों स्कोलस्तिचा स्कूल की टीम विजेता रही। इसके उपरांत चौथा मैच मारिया असम्पटा कॉन्वेंट स्कूल V/S शेमफोर्ड स्कूल की टीम के बीच खो-खो प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। जिसमें मारिया असम्पटा कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजेता रही। पांचवा मैच मास्टर इंटरनेशनल स्कूल एवं शेमफोर्ड स्कूल की बालिका वर्ग के मध्य हुआ, जो बहुत ही रोमांचक रहा इसमें इस मैच की विजेता टीम मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही।
सभी विद्यालय से आए रेफरी जैसे ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी से शिवम गोसाई, ओरिसों स्कोलस्तिचा स्कूल से राहुल बिष्ट, सेंट मैरी से रितिका कांडपाल, गुरूनानक पब्लिक स्कूल रामनगर से गुरमीत सिंह एवं योगेश पाल को मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह और ट्रैक सूट प्रदान किए गए।

More From Author

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिलप्रीत सिंह सेठी को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया

चंद्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन