माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया State of the Art, SMART, पुलिस कंट्रोल रूम काशीपुर का लोकार्पण 

Spread the love

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया State of the Art, SMART, पुलिस कंट्रोल रूम काशीपुर का लोकार्पण

आज दिनांक 22/07/23 को उच्चीकृत, State of the Art, SMART, पुलिस कंट्रोल रूम काशीपुर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

काशीपुर कंट्रोल रूम में आधुनिक तकनीक के संचार उपकरण व वीडियो सर्विलांस हेतु टच स्क्रीन वाली वीडियो वॉल लगाई गई है, इसमें वर्तमान में काशीपुर सैक्टर के 200 से अधिक CCTV कैमरे जुड़े है ।

इस कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न अपराधों विशेष रूप से चोरी, टप्पेबाजी, मोबाइल झपटने जैसी घटनाओं के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी l इससे नगर क्षेत्र में होने वाले जुलूस, धरना प्रदर्शन एवं यातायात नियंत्रण पर प्रभावी मदद मिलेगी l

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी वीडियो सर्विलांस के माध्यम से इस कंट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा।

इस दौरान माननीय विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाधिकारी श्री उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टि.सि. , पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संचार आर0 डी0 मठपाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

इस कंट्रोल रूम के निर्माण व विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने में माननीय विधायक काशीपुर श्री त्रिलोक सिंह चीमा तथा स्थानीय औद्योगिक इकाई यथा काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल सीसा डिटर्जेंट नैनी पेपर मिल बांके गोयंका पशुपति इंडस्ट्रीज एवं KGCCI द्वारा सहयोग प्रदान किया गया l

More From Author

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में जल्द ही ‘‘उत्तराखण्ड सेल’’ स्थापित होगी।

लाल कुआं से दीपक जोशी ने ली भाईचारा एकता मंच की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *