महिलाओं का निरंतर बढ़ रहा है भाईचारा एकता मंच में विश्वास

Spread the love

महिलाओं का निरंतर बढ़ रहा है भाईचारा एकता मंच में विश्वास
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का पटेल जयंती सम्मान समारोह उत् 30 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में है सभी सदस्य व पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं ।लेकिन फिर भी महिलाओं का निरंतर भाईचारा एकता मंच में विश्वास बढ़ता जा रहा है। और महिलाएं स्वयं संगठन के कार्यालय आकर संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं ।इसी क्रम में संजय नगर खेड़ा निवासी कमला देवी तथा खेड़ा निवासी नीलम शर्मा ने संगठन के कार्यालय पहुंचकर संगठन की सदस्यता ली । भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के बीच में समय निकालकर दोनों महिलाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ,अवतार सिंह बिष्ट, महिला पदाधिकारी में गीता देवी, लक्ष्मी सैनी ,आरती मौर्य आदि मौजूद रहे

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत गदरपुर दिनेशपुर से हरिपुरा न.4 को जोड़ने वाले 2 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण का फीता काटकर किया शिलान्यास

केवट ने कराया गंगा पार राम के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण चित्रकूट में हुआ भरत मिलाप