महानाम सकीर्तन में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, बोले हरि नाम श्रवण से होती है अंतरमन को शांति की अनुभूति

Spread the love

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

महानाम सकीर्तन में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, बोले हरि नाम श्रवण से होती है अंतरमन को शांति की अनुभूति

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा में जगह जगह आयोजित महानाम सकीर्तन भक्ति संध्या कार्यक्रम के क्रम में विधायक शिव अरोरा ग्राम आनंदखेड़ा में चल रहे महानाम कीर्तन में पहुँचे, जहाँ पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं के साथ विधायक ने महानाम सकीर्तन का आनंदमय वातवारण में श्रवण किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि उन्नति की कामना की। विधायक शिव अरोरा ने कहा महानाम सकीर्तन ईश्वर के परम सुख प्राप्ति का एक बेहतर माध्यम है, भक्तिमय माहौल में परमात्मा के अंतरमन में अनुभूति होना मन मे सुखद अनुभव कराती है, हरि नाम से जो जुड़ जाता है उसके मन में ईश्वर की कृपा का बोध हो जाता है । इस दौरान विधायक शिव अरोरा का कमेटी के सदस्यों द्वारा फूलमालाओं के साथ स्वागत अभिनदंन हुआ । इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, विप्लव, सुदेश कुमार, रविंन, सुकमल व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

ट्रांजिट कैम्प में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में पार्षद कैलाश,पूर्व पार्षद प्रत्याशी मुकेश रस्तोगी,छेदालाल राठौर सहित सैकडो लोगो ने थामा भाजपा का दामन, विधायक बोले जनता का कांग्रेस से हो चुका है मोह भंग

विधायक शिव अरोरा ने गल्ला मंडी में फर्नीचर की दुकानों में हुई आगजनी की घटना का मौके पर जाकर लिया जायजा, बोले हर सम्भव मदद हेतु प्रयास करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *