महानगर के चार्टर एकाउंटेंट एसोसिएशन ने सीए शिव अरोरा के विधायक बनने पर उनका भव्य स्वागत किया।

Spread the love

रुद्रपुर । महानगर के चार्टर एकाउंटेंट एसोसिएशन ने सीए शिव अरोरा के विधायक बनने पर उनका भव्य स्वागत किया।

महानगर के सभी सीए एकत्रित होकर नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा के एलायंस स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने बुके भेंट करके और माल्यार्पण करके श्री अरोरा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रोफेशन के शिव अरोरा के राजनीतिक के इस मुकाम पर पहुंचने से सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि सीए अरोरा अब सदन में जनता की आवाज बनेंगे। कहा कि सीए होने के नाते श्री अरोरा को व्यापारियों एवं उद्योग जगत की समस्याओं से वाकिफ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराने में वे अहम भूमिका निभाएंगे।

श्री अरोरा ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक बड़े वीजन के साथ मैदान में उतरे हैं। आने वाले समय में बदलाव दिखाई देगा। हर वर्ग की समस्याओं के समाधान की कोशिश होगी।

इस दौरान सीए हरनाम चौधरी, सीए मनीष अग्रवाल, सीए के॰के॰ अरोरा, सीए विजेंद्र माहेश्वरी, सीए पारस सुराना, सीए सारांश सूखीजा, सीए अभिषेक बाठला, सीए पंकज कबदवाल, सीए अमन शाह, सीए दिग्विजय सिंह सीए कैलाश अग्रवाल, सीए शिवम् गुंबर, सीए कपिल अरोरा, सीए अलोक चावला, सीए हरप्रीत सिंह, सीए तापस शर्मा, सीए जय प्रकाश अग्रवाल, सीए सुनील झँवर, सीए सचिन सिंगला, सीए अनुभव अरोरा, सीए दीपंकर गोलदार, सीए सूरज अग्रवाल, सीए रितेश मिश्रा, सीए रजत नागपल, सीए पुलकित चावला एवं सीए वरुण तिवारी ललित मिगलानी भी उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे

More From Author

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक

यूक्रेन–रूस युद्ध : यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की रूसी सेना ने की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *