भारत सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आज देहरादून से आई एक टीम व तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Spread the love

भारत सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आज देहरादून से आई एक टीम व तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये कार्यक्रम रुद्रपुर के समीप संजय वन में आयोजित किया गया जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति के द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा नदियों के संवर्धन व नदियों को साफ रखने के बारे में बताया।
उनके द्वारा किए नुक्कड़ नाटक में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती डॉक्टर उषा नरेन्द्र जैन के सानिध्य में संस्था की सदस्यो राधा,ममता,कविता, अनिता, सीता,सुमन,पूजा, रीतू,रूपा, स्वेता,अनिता,नीरमति, दुर्गा, आदि ने लोगो को समझाया कि किस तरह से हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए और किस तरह से हम अपनी नदियों व तराई के क्षेत्र को स्वच्छ रख सकते है और किस तरह से प्लास्टिक हमारे लिए खतरनाक है।
वन विभाग की टीम में।
एसडीओ शशि देवी, वन क्षेत्राधिकारी बी एस केढ़ा जी, वन दरोगा आशुतोष जी, राजू दास जी ,आनंदपाल जी आदि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में बी एस केढ़ा जी और आशुतोष जी का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में महिला एवं सामाजिक जागरूकता की तरफ से सरोज,स्वर्ण कौर ,रूपा,विमल दानू, आशा बिष्ट,सीता देवी,सुमन तिवारी,अनीता देवी,निरुमति,संजू तिवारी,राजेश्वरी, पुष्पा नेगी,ममता नेगी,हेमा बर्मा, विमलादेवी, नेहा, दुर्गावती,सुधा देवी,सुशीलादेवी, सुशीला,नन्ही,मीनू देवी,गीता देवी,पूर्णिमा पाटिल,पारुल, कविता रावत,राधा सुभाष ,प्रियंका,रीता देवी,रेखा वास्तव, प्रतिमा, शिप्रा अधिकारी,लक्ष्मी, कुन्ती पूजा, गीता,संध्या,लक्ष्मी,पूर्णिमा पाटिल, आईसा,आदि उपस्थि रहे।
मिलकर आज ये कसम खाते हैं,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है। सबने मिलकर संकल्प लिए –
मिलकर आज ये कसम खाते हैं,
प्रदूषण को दूर भगाते हैं।
हमने अपनी जरूरतों के लिए,
वातावरण को कितना दूषित किया है,
फिर भी पर्यावरण ने तुझे सब कुछ दिया है।
प्राण दायनी तत्वों जल, वायु और मिट्टी से,
हमारा जीवन का उद्दार किया है।
फिर भी मानव पेड़ काटता है,
अपने जीवन को संकट में डालता है।
पर्यावरण न होता तो जीवन मे रंग कहाँ से होते,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।
आओ मिलकर कसम खाते हैं,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं।
आज मिलकर कसम खाते है,
प्रदूषण को दूर भगाते हैं।

More From Author

तीन वर्ष पूर्व अवैध गांजे के साथ पकड़े गएं रूद्रपुर के दो युवकों को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट सुशील तोमर ने 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुना दी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिये अधिकारी तैयार रहे :धामी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की तैयारी