भाजपा प्रदेश  मंत्री विकाश शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा महिलाओ को बांटे सिलेंडर कनैकशन

Spread the love

भाजपा प्रदेश  मंत्री विकाश शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा महिलाओ को बांटे सिलेंडर कनैकशन

रुद्रपुर। आज भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा आदरणीय नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के माध्यम से ग्राम के लोगों को लाभ दिलाया और 20 से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर कनैकशन वितरण किए और समस्त महिलाओं को संबोधित कर महिलाओं द्वारा आदरणीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद आभार व्यक्त कराया प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा  की महिलाओं को चूल्हे में खाना बनाने के लिए लकड़ी से धुआं होने के कारण बहुत सी बीमारियो का सामना करना पड़ता था आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी जी ने सभी महिलाओं को निशुल्क गैस दिए जाने की योजना बनाई हैं जिससे महिलाओं में बहुत ही ज्यादा खुशी है साथ में अटल आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी दी साथ में उपस्थित रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य अनदखेड़ा मीरा मलिक जी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि दुलाल मलिक जी पूर्व प्रधान पिपलिया शांति बाला जी भाजपा युवा नेता नेपाल  विश्वास जी ज्योतिष जी मोतीलाल राय जी कृष्ण हालदार जी आशिद हालदार जी अमल माझी बालाजी उपस्थित रहे उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी महिलाएं बीना हालदार शुभास माझी दीप्ति खेराती बसंती विश्वास अनामिका हालदार निशा विश्वास शांति हालदार अपर्णा हालदार रीता बख्शी पूजा माझी ईशा ढली सावित्री सुषमा व्यापारी आदि

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियुक्त गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर प्रदेश में सुदृढ़ रेल कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की

*पंतनगर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी तेज:तैयारियों को लेकर हुई जिला प्रशासन व जिला पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।*