भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने जिला उधम सिंह नगर के मण्डल प्रभारियो की घोषणा की

Spread the love

*भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने जिला उधम सिंह नगर के मण्डल प्रभारियो की घोषणा की*

 

रुद्रपुर।भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला , सह प्रभारी गुरविंदर सिंह चंडोक की सहमति के पश्चात जिला ऊधम सिंह नगर के मण्डल प्रभारियों की घोषणा की जिसमे रुद्रपुर ग्रामीण का प्रभारी शालनी बोरा, रुद्रपुर उत्तरी का अजीत साह, रुद्रपुर दक्षिणी हरीश खनवानी, पंतनगर के लिये राकेश सिंह, किच्छा ग्रामीण राकेश त्यागी,किच्छा नगर ललित मिगलानी, बरा राजेश तिवारी, शक्तिफार्म ओमनारायण राणा, सितारगंज गोपाल बोरा, नानकमत्ता हिमांशु बिष्ट, झनकट शिखा हल्दार, नोसर से इंद्रपाल मान, खटीमा नगर विवेक रॉय ओर चकरपुर मण्डल के लिये किशोर जोशी को मण्डल प्रभारी बनाया। कमल जिंदल ने कहा यह सभी प्रभारी प्रत्येक मण्डल और जिले के समन्वयक के रूप में कार्य करेगे ओर सभी पार्टी के अनुभवी ओर पूर्व में या वर्तमान में किसी न किसी दायित्व पर कार्य करते आ रहे है निश्चित रूप से इन सबके के कार्य अनुभव का लाभ पार्टी संग़ठन के कार्यो को आगे बढ़ाने में मिलेगा। कमल जिंदल ने कहा भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकताओ का उपयोग किसी ना किसी रूप जरूर किया जाता है और भाजपा में हर कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है।

More From Author

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।

26 जनवरी को “केडीएफ़ स्वतंत्रता रत्न” सम्मान से अलंकृत होंगे काशीपुर के बुजुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *