भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का काशीपुर में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का काशीपुर में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

 

 

 

 

 

 

 

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना के फार्म गुलाबो ढकिया पहुंचे। यहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों तथा कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राजू छीना के भतीजे का 15 दिन पूर्व विवाह हुआ, जिसमे राकेश टिकैत नहीं आ पाए। शुक्रवार को टिकैत छीना फार्म पहुंचे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राकेश टिकैत ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह हो गई है। सरकार ने किसानों की बात मानते हुए तीन कृषि कानून वापस लिए थे और वादा किया था कि एमएसपी की गारंटी उन्हें दी जाएगी परंतु भाजपा की केंद्र सरकार ने आज तक भी किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी है। उन्होंने किसान यूनियन समेत तमाम किसान संगठनों से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को एक बड़ी पंचायत हरियाणा के जींद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो किसान संगठन और किसान हरियाणा पंचायत में शामिल होना चाहते हैं वह पंचायत में शामिल हो सकते हैं। जो किसान भाई हरियाणा पंचायत में शामिल नहीं होंगे वे 26 जनवरी को तिरंगा फहराने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैक्टरों द्वारा रेलिया निकलेंगे। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार न तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मान रही है और न ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान को मान रही है। क्योंकि इस समय विपक्ष कमजोर है जिसके चलते भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है। भाजपा पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर लोगों को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के 50 वर्षों से घर बने हुए हैं और वह अपने घरों में रह रहे हैं, उन्हें घरों से बेघर करने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हवाला देते हुए कहा कि उस समय एस्कॉर्ट फार्म में किसानों को तीन तीन एकड़ जमीन दी गई थी परंतु वह जमीन आज तक भी किसानों के नाम पर दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने हल्द्वानी में बसी बस्ती का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी में 50 वर्ष पूर्व लोगों को रहने के लिए जगह दी गई थी और आज उस जगह को रेलवे की जमीन बताकर लोगों को घर से बेघर करने का कार्य भाजपा सरकार रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही 50 हजार लोगों का घर तोड़कर उन्हें घर से बेघर नहीं किया जा सकता। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, अंग्रेज सिंह, काबल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह छीना, जसवंत सिंह ,भगवंत सिंह, रंजीत सिंह, जसपाल सिंह, निर्मल सिंह, चिरमल सिंह, उदित शर्मा ,सुखविंदर सिंह, बेदी सिंह, आसिफ खान, अवनीश सिंह बेदी, गुरमीत सिंह, प्रभ पाल सिंह छीना, सत्कर्म सिंह, इकबाल सिंह, हरविंदर सिंह, जगदीश सिंह, सुखविंदर सिंह, राकेश प्रधान, गुरजीत सिह थे।।

More From Author

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप कृष्णा कॉलोनी में सिलेंडर फटने से मचा कोहराम कई लोग हुए घायल जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार

महिला समेत पांच लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंपी तहरीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *