भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में हुआ राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का स्वागत

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में हुआ राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का स्वाग

रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा दायित्व दिए जाने के बाद दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ ।संगठन के पदाधिकारियो ने फूलमाला, पगड़ी, व शाल उड़ा कर उनका सम्मान किया। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में स्वागत समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री श्री दत्ता ने संगठन के पदाधिकारियो को भरोसा दिलाया कि वह हर तरह से भाईचारा एकता मंच के साथ हैं भाईचारा एकता मंच के किसी भी पदाधिकारी को जब-जब उनकी जरूरत रहेगी तो वह संगठन के पदाधिकारी के साथ खड़े मिलेंगे इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रसेन कोली, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार, केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद ,केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव ,प्रदेश कार्यकारिणी से सुमन पंत ,रेनू जुनेजा, शीला चौधरी, अलका अरोड़ा, जिला कार्यकारिणी से ममता श्रीवास्तव, काजल राघव, आशा मुंजाल, गीता देवी, रजनी मौर्य, महानगर कार्यकारिणी से आरती मौर्य संगीता श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, लक्ष्मी सैनी ,कविता मंडल ,ममता चौहान, छाया शर्मा, अनामिका मंडल, ग्रामीण मंडल से ज्योति कोली, बंगाली समाज से सीमा शर्मा, मीनू राय ,संध्या गायन ,अवनी राय ,आरती वैद्य, तथा वार्ड कार्यकारिणियों से रेनू प्रजापति, निशा ,चंचल ,गीता गंगवार ,उमेश भारती जसपाल सिंह सहित दर्जनों सदस्य गण मौजूद

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम महतावन में ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप द्वारा विकसित भारत की शपथ दिलाई गई

रुद्रपुर में निकली अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा, विधायक शिव अरोरा बोले करोड़ो रामभक्तों का सपना होने जा रहा है साकार 22 जनवरी का दिन होगा ऐतिहासिक चारो ओर जयश्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दी