राजीव गौड़ रुद्रपुर।भदईपुरा में जन्मदिन पार्टी में हुई फायरिंग से सम्बन्धित अभियुक्त को एसओजी उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।*
दिनांक 31/07/2022 की रात्रि में अंकित थापा पुत्र प्रदीप निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर की जन्मदिन की पार्टी थी पार्टी में करीब 25-30 लोग आये थे पार्टी में आये लोगों में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धीरज कोली पुत्र मुकेश को गोली मार दी थी। गोली धीरज कोली के शरीर के आर पार हो गयी थी। जिस सन्दर्भ में धीरज कोली के पिता मुकेश पुत्र नन्नू राम निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा द्वारा थाना रुद्रपुर में FIR NO. 488/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। विवेचना उ0नि0 हरविन्दर कुमार थाना रुद्रपुर के सुपुर्द हुई। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना रुद्रपुर की टीम के साथ एस० ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को भी लगाया गया। थाना रुद्रपुर व एस० ओ०जी० की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02/08/2022 को समय 17.15 बजे उक्त फायरिंग की घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूसों सहित ठण्डी सड़क FSL रुद्रपुर से BHEL को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्यामपाल उर्फ श्यामलाल निवासी वार्ड नं0 20 आवास विकास जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर को पकड़ लिया। पूछताछ में अभि० जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि बरामदा पिस्टल उसके मृतक चाचा प्रमोद चौहान की है। घटना के दिन उनका दोस्त आदित्य पाण्डे उससे यह पिस्टल मांग कर ले गया था और पार्टी के दौरान उसने इसी पिस्टल से धीरज कोली को गोली मार दी थी और वह भाग गया था। जो अभी तक फरार है। अतः जितेन्द्र सिंह चौहान उपरोक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बताकर हिरासत पुलिस लिया गया । आदित्य पाण्डे की तलाश जारी है। जो अभी तक फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र चौहान के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO. 489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्यामपाल उर्फ श्यामलाल निवासी वार्ड नं0 20 आवास विकास जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर ।
बरामद माल –
01 अदद अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस जिन्दा .32 बोर,