- राजीव गौड़ रूद्रपुर। भगवान वाल्मीकि जयंती पर गांधी कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कमेटी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने श्री राम के जीवन से जुड़ा महाकाव्य लिखकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके द्वारा रचित रामायण मर्यादित समाज व आत्म संयम , परिवार व समाज निर्माण आदि की शिक्षा देता है। राम चरित्र मानस श्री राम के जीवन का महाकाव्य है। महर्षि वाल्मीकि जी ने सारे संसार के लिए युगों-युगों तक की मानव संस्कृति की स्थापना की है। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बंटी राजोरिया, महामंत्री ज्ञान , उपाध्यक्ष संजय राठौर,शिवा बेनवाल, अंकित हाड़ोत्रा, युवराज, सुरेन्द्र सिलेलान, विनोद मारोठिया,गोलू देवल ,रोहित वाल्मीकि, रंजीत, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे