बैडमिंटन में रूद्रपुर के गर्व साहनी ने किया गौरवान्वित
बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में दिनांक-02-08-2023 से 06-08-2023 तक आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में रूद्रपुर के गर्व साहनी ने दो स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में रूद्रपुर आर0एन0 भूरारानी के विद्यार्थी गर्व साहनी अब 10 अगस्त को कोलकाता में होने वाली जोनल बैडमिंटन स्पर्धा में भी प्रतिभाग करेंगे।
ओमेक्स काॅलोनी निवासी गर्व साहनी के पिता जितेंद्र साहनी ने बताया कि अंडर-19 आयु के मिश्रित युगल वर्ग में गर्व साहनी ने पिथौरागढ़ के एंजेल पुनेरा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक और युगल वर्ग में अभिनव कंडारी के साथ मिलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। गर्व साहनी वर्तमान में हैदराबाद की गोपीचंद एकेडमी में बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रहे है, उनके द्वारा पूर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किये हैं व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है एवं आॅल इण्डिया में नेशनल डबल अंडर-17 आयु वर्ग में रेंक-2 प्राप्त की हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन के डी0एस0ओ0 श्री सुरेश पाण्डे, यू0एस0बी0ए0 मनकोटी जी, जिला अध्यक्ष श्री पुष्कर राज जैन, जिला सचिव श्री विष्णु सक्सेना एवं श्री अग्रवाल सभा के महामंत्री एवं संस्कार भारती रूद्रपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष श्री कुशल अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विकास शर्मा, सी0ए0 अमित गंभीर एवं एडवोकेट प्रमोद मित्तल, श्री सुमित साहनी, श्री संदीप विजन, श्री विशाल भुड्डी, श्री रवि अग्रवाल, एडवोकेट मनीष मित्तल, अंतराष्ट्रीय हिन्दु महासंघ के जिला महामंत्री श्री अमित जैन, श्री चैधरी सुधीर डाकर, श्री अरविंदरजीत सिंह सहित रूद्रपुर के तमाम समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।