बीस हजार का ईनामी गिरफ्तार ,एसएसपी की सख्ती के बाद धरपकड़ अभियान जारी

Spread the love

“नशे का व्यापार करता था अभियुक्त

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स तस्करी / अवैध विक्री के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 04/12/2022 को अभियुक्त भास्कर बजेठा पुत्र प्रीतम बजेठा निवासी लालडाठ मल्ली बमोरी संजय कालोनी मुखानी नैनीताल, अभियुक्त रवि सिह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी नयागाँव 16 नम्बर पिरुमद्वारा रामनगर नैनीताल को 11.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुकगणों द्वारा पूछताछ में स्मैक खालसा ढाबे के मालिक बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा के यहाँ से लना बताया था तथा दोनो अभियुक्तों द्वारा बलदेव सिह उर्फ काले के मोबाईल नम्बर 7669902017 से वार्ता भी बताया था दौराने विवेचना उक्त नम्बर की आईडी बलदेव सिह उर्फ काले के नाम पर होने तथा अभियुक्तों की आपस में बात चीत होने की पुष्टि हुई अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले अपने ढाबे से फरार हो गया । खालसा ढाबे में काम करने वाले नौकरों द्वारा भी बलदेव सिह उर्फ काले द्वारा स्मैक पीने व तस्करी करने की पुष्टि की गयी। उक्त सन्दर्भ में थाना पुलभट्टा में FIR NO- 193/22 धारा 8/21/27/29 NDPS ACT पंजीकृत किया तथा अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था माह दिम्बर 2022 में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहन नगर के द्वारा अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले उपरोक्त के विरुद्ध 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया तथा इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय द्वारा एक टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा दिनांक 17.12.2022 समय 12.10 बजे अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले उपरोक्त को उसके ससुराल बडियोवाला जसपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त बलदेव सिह द्वारा पूर्व में शहाजापुर में ढाबा खोलने और वही से स्मैक पीने व बेचने के कारोबार में लिप्त हो जाने की बात बतायी तथा बताया कि ग्राम सिरौलीकला के हासिम नाम व्यक्ति ने उसे भोजीपुरा बरेली के पासा नामक व्यक्ति से मिलाया जो ढाबे में आकर उसे 1600 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक दे जाता था वह आगे 2400 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सितारगंज किच्छा रुद्रपुर हल्द्वानी रामनगर आदि के युवाओ को अपने ढाबे के आड में बेचता था । प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है खालसा ढाबा की जाँच हेतु प्रशासनिक अधिकारियों व NAHI के अधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तः- बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित भाजपाइयों ने बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *