बाजपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल 🏍️ बरामद कर वादी के चेहरे पर वापस लोटाई मुस्कान

Spread the love

बाजपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल 🏍️ बरामद कर वादी के चेहरे पर वापस लोटाई मुस्कान

 

 

दिनांक 22-11-2022 को वादी मुकदमा राकेश कुमार सागर पुत्र ओमप्रकाश सागर निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर उधमसिंहनगर ने थाने आकर तहरीर दी की उसके घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK18G6376 भौना कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ अजय पुत्र भगवत चुराकर ले गया है दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR No- नंबर 561/22 धारा -379 आईपीसी बनाम शिवम उर्फ अजय पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना एसआई देवेंद्र सिंह मनराल को दी गई दौरान विवेचना सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 23-11-2022 को मुकदमा वाला में अभियुक्त अजय पुत्र भगवत सिंह निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष से चोरी हुए स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UK18G6376 को बरामद कर अभियुक्त अजय को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह मनराल कांस्टेबल देवेंद्र बजेठा, कॉन्स्टेबल बिपिन चंद्र मौजूद रहे।दिनांक 22-11-2022 को वादी मुकदमा राकेश कुमार सागर पुत्र ओमप्रकाश सागर निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर उधमसिंहनगर ने थाने आकर तहरीर दी की उसके घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK18G6376 भौना कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ अजय पुत्र भगवत चुराकर ले गया है दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR No- नंबर 561/22 धारा -379 आईपीसी बनाम शिवम उर्फ अजय पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना एसआई देवेंद्र सिंह मनराल को दी गई दौरान विवेचना सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 23-11-2022 को मुकदमा वाला में अभियुक्त अजय पुत्र भगवत सिंह निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष से चोरी हुए स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UK18G6376 को बरामद कर अभियुक्त अजय को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया !

 

 

More From Author

उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टि सि के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध उधम सिंह पुलिस का कड़ा प्रहार,भविष्य में भी इसी तरह नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जनपद में अमल में लाई जाएगी

जनपद उधम सिंह नगर मंजुनाथ टि सि के निर्देशानुसार चल रहे वांछित अपराधियों की धड़पकड़ के अभियान के अंतर्गत गदरपुर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *