काशीपुर। उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद का महानगर पहुंचने पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों का यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शॉल गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर इमरान मसूद एवं डा. एमए राहुल ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। युवाओं को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ने का काम पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। हर विधानसभा में डोर टू डोर मीटिंग कर युवाओं को पार्टी से जोड़़कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि, आज नौकरी के नाम पर युवाओं से वोट लिया जाता है और बाद में उनको ठेंगा दिखा दिया जाता है। यह काम भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर करते हैं। आज उत्तराखंड को बने 22 साल हो चुके हैं। युवा बेरोजगार घूम रहा है। कहा कि कांग्रेस व भाजपा से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता का विश्वास बहुजन समाज पार्टी पर बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, प्रदेश प्रभारी नरेश कुमार गौतम, चरण दिनकर, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, लोकसभा प्रभारी सतपाल बल थे। उधर, महुआखेड़ा में करीब दो-ढाई सौ लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।