बड़ी खबर पुलिस को मिली सफलता इतनी मात्रा चरस की बरामद,तस्कर हुआ गिरफ्तार

Spread the love

पूनम शर्मा उधम सिंह नगर जिले में पुलिस के अभियान से अपराधियों के नजर आ रहा खौफ जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने समस्त थाना एवम चौकी प्रभारियों को दिए है कड़े निर्देश इसी क्रम में पुलिस एसपी सिटी रुद्रपुर व सीओ सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बैगुल नदी पुल तिराहा चौकी बरा क्षेत्र में नानकमत्ता के मेजर सिंह और छिन्दर सिंह से अपने साथी जयप्रकाश के दिलवाने पर लेकर आ रहे पाँच किलो अवैध चरस व बुलट मोटर साइकिल UK04AG 5773 व इलैक्ट्रोनिक तराजू सहित दो सगे भाईयो नरेन्द्र सिंह कोरंगा व विरेन्द्र सिंह कोरंगा को दिनांक 23/08/2022 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमशः मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह पुत्र मूला सिंह निवासी ग्राम टुकडी नानकमत्ता व छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह नि0 गुरुद्वारे के पास टुकडी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर की थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी । कल दिनांक 23/09/2022 को चैकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस द्वारा चौकी बरा के सामने मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर रजि० न० UK06AZ-5866 में अभियुक्त मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह उपरोक्त को 960 ग्राम अवैध चरस व मोबाइल सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में अभियुक्त मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथी छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह के साथ मिलकर मंगललेख रीठा साहिब चम्पावत के राम सिंह से जसवन्त सिंह उर्फ जसवन्ती पुत्र बलवीर सिंह नि0विचुवा थाना नानकमत्ता के माध्यम से चरस लाने की बात कबूली और बताया कि हम लोग राम सिंह से करीब चालीस हजार रुपये के हिसाब से चरस लेकर आते है और उस चरस को ग्राहकों के हिसाब से सितारगंज चोरगलिया, नानकमत्ता, हल्द्वानी कालाढूगीं, पंतनगर, लालकुवा, रुद्रपुर आदि स्थानो पर बेचते है राम सिंह और जसवन्ती पीलीभीत जेल में NDPS के मुकदमे में एक साथ रहे थे रामसिंह कुमाऊ का चरस का सबसे बडा तस्कर है। जिसके विरुद्ध साक्षो के आधार पर धारा 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही की जायेगी। पकडे गये अभियुक्त मेजर सिंह की ससुराल ग्राम पुलभट्टा में है जो अपनी ससुराल में ही बिक्री के लिए चरस लेकर आ रहा था कि चौकी बरा के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-158/2022 U/S 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी है।,, गिरफ्तार अभियुक्त:

1- मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह पुत्र मूला सिंह नि0 टुकड़ी नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर,,बरामदगी:,,1- अपाचे मो0सा0 सं0 UK06AZ-5866,,2- 960 ग्राम अवैध चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रूपये,,3-01 अदद मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, 200 रुपये नकद,,अपराधिक इतिहास ,,मेजर सिह उर्फ मनेजर सिह पुत्र मूला सिंह नि0 टुकडी नानकमत्ता 1-FIR NO 124/22 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT थाना पुलभट्टा 2- FIR NO 120/14 U/S 395/323/504/506/452 IPC थाना नानकमत्ता 3- FIR NO 52/19 U/S 147/354/323/504/506 IPC थाना नानकमत्ता 4- FIR NO 174/21 U/S 323/332/506 IPC थाना नानकमत्ता 5- FIR NO 158/22 U/S 8/20/60 NDPS ACT थाना पुलभट्टा

More From Author

आप ने फूंका पुलकित आर्य का पुतला

हल्की बारिश के बीच सीएम धामी पहुंचे खटीमा, कल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेकेंगे, उन्होने स्वयं हाथ में पकड़ी छाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *