बड़ी कार्यवाही सभी भर्तियाँ हुई रद्द, ये अधिकारी हुए ससपेंड

Spread the love

देहरादून रंग लाई CM धामी की पहल

धामी की चिट्टी पर विधान सभा अध्यक्ष ने की थी जाँच समिति गठित

सभी भर्तियाँ रद्द की

धामी ने विश्वास दिलाया भविष्य में सभी भर्तियाँ होगी पारदर्शी

बोली विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की

 

20 दिन पहले मैंने प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था की आपसे जल्द मिलूंगी

 

मुझे पूरी रिपोर्ट बैकडोर भर्ती की रिपोर्ट मिली

 

समिति ने अच्छा काम किया है

निर्धारित समय से पहले ही रिपोर्ट सोप दी है

 

214 पेज की रिपोर्ट है 29 पेज में मुख्य अंश है

 

नियुक्ति में गड़बड़ मिली है

 

समिति ने नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है

 

नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन नही जारी हुआ

व्यक्तिगत प्रार्थना पत्र पर नौकरी दी गई

 

कार्मिक विभाग के शासनदेश का उल्लंघन भी हुआ है

 

विधानसभा अध्यक्ष 2016 तक 2020 6 2021 की 72 नियुक्ति निरस्त हुई है

 

इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है

 

Upnl द्वारा 22 नियुक्ति भी निरस्त हुई है

 

2021 में 32 पदो पर भर्ती होनी थी इस एजेंसी पर भर्ती के गंभीर आरोप लगे है

 

इसमें वित्तीय गड़बड़ मिली है

 

52 लाख का भुगतान हुआ विधानसभा सचिव की भूमिका संदिग्ध है

 

सचिव मुकेश सिंघल सस्पेंड किए गए

 

 

2016 की 50 2020 की 6 2022 की 72 नियुक्ति निरस्त हुई

 

2011 से पहले की नियुक्ति रेगुलर है इस पर भी लीगल राय ली जाएगी

 

पदो की स्वीकृति कैसे हुई इसकी जांच होगी

 

विधानसभा में e ऑफिसिंग और क्या जरूरत है इस पर कसरत की जाएगी

 

देहरादून अंकिता मर्डर केस में विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी को तलब किया

 

शव बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे है

 

 

2016 की 150

2020 की 6

2021 की 72 तदर्थ

2021 के ही उपनल से भर्ती 22 नियुक्ति रद्द

कुल 250 नियुक्ति रद्द हुई है

 

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

बड़ी खबर : केदारनाथ के चौराबाड़ी में गिरा बर्फीला ग्लेशियर देखे वीडियो

Oprations krackdown: अब पुलिस ने किया महिला वारंटीओं को गिरफ्तार,कई मामलो में थे लिप्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *