देहरादून रंग लाई CM धामी की पहल
धामी की चिट्टी पर विधान सभा अध्यक्ष ने की थी जाँच समिति गठित
सभी भर्तियाँ रद्द की
धामी ने विश्वास दिलाया भविष्य में सभी भर्तियाँ होगी पारदर्शी
बोली विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की
20 दिन पहले मैंने प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था की आपसे जल्द मिलूंगी
मुझे पूरी रिपोर्ट बैकडोर भर्ती की रिपोर्ट मिली
समिति ने अच्छा काम किया है
निर्धारित समय से पहले ही रिपोर्ट सोप दी है
214 पेज की रिपोर्ट है 29 पेज में मुख्य अंश है
नियुक्ति में गड़बड़ मिली है
समिति ने नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है
नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन नही जारी हुआ
व्यक्तिगत प्रार्थना पत्र पर नौकरी दी गई
कार्मिक विभाग के शासनदेश का उल्लंघन भी हुआ है
विधानसभा अध्यक्ष 2016 तक 2020 6 2021 की 72 नियुक्ति निरस्त हुई है
इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है
Upnl द्वारा 22 नियुक्ति भी निरस्त हुई है
2021 में 32 पदो पर भर्ती होनी थी इस एजेंसी पर भर्ती के गंभीर आरोप लगे है
इसमें वित्तीय गड़बड़ मिली है
52 लाख का भुगतान हुआ विधानसभा सचिव की भूमिका संदिग्ध है
सचिव मुकेश सिंघल सस्पेंड किए गए
2016 की 50 2020 की 6 2022 की 72 नियुक्ति निरस्त हुई
2011 से पहले की नियुक्ति रेगुलर है इस पर भी लीगल राय ली जाएगी
पदो की स्वीकृति कैसे हुई इसकी जांच होगी
विधानसभा में e ऑफिसिंग और क्या जरूरत है इस पर कसरत की जाएगी
देहरादून अंकिता मर्डर केस में विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी को तलब किया
शव बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे है
2016 की 150
2020 की 6
2021 की 72 तदर्थ
2021 के ही उपनल से भर्ती 22 नियुक्ति रद्द
कुल 250 नियुक्ति रद्द हुई है