बड़ा खुलासा:पुलिस ने इन अपराधियों को भेजा सलाखों में पढ़िए इन पर है यह जुर्म 

Spread the love

बीते दिनों शहर के प्रतिष्ठित डॉ ईश्वर अग्रवाल के यहां चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

 

 

 

काशीपुर। भाजपा नेता के पुत्र एवं प्रतिष्ठित डॉक्टर के यहां लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को मय माल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। भाजपा नेता प्रदीप पैगिया के पुत्र डा. ईश्वर अग्रवाल निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे बाजपुर रोड काशीपुर ने बीती 3 मई को आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा अस्लाह से लैस होकर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बेखौफ होकर उनके घर में घुसकर अलमारी का लाक तोड़कर चांदी के आभूषण व बर्तन आदि चोरी कर लिए। तहरीर पर पुलिस ने धारा 457/380 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। उक्त वारदात से डॉक्टर के परिवार एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था। घटना की गम्भीरता एवं आमजनमानस में व्याप्त भय के माहौल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीरसिंह के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिह के नेतृत्व में तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज , एसओजी से प्राप्त सर्विलांस सम्बन्धी जानकारी से आज मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गये लगभग एक लाख रुपये के चांदी के बर्तन व सिक्कों तथा एक अवैध तमंचा व दो कारतूस और दो चाकुओं के साथ छुट्टन पुत्र स्व. सोहनलाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा,

चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा, रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुवाखेड़ागंज, विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल तथा मौ. यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना , पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास , दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तों द्वारा घटना में खैरूल नाम के एक अन्य अभियुक्त के संलिप्त होने की बात बताई, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा एक योजना के तहत आपराधिक षडयन्त्र रचकर अवैध अस्लहों से लैस होकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया, जिनके विरुद्ध मुकदमे में धारा 411/120 बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रपाल पर यूपी के जनपद मुरादाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में वीर सिह क्षेत्राधिकारी काशीपुर, आशुतोष कुमार सिंह सिह प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, विजय सिह, उपनिरीक्षक रविन्दर बिष्ट एसओजी काशीपुर, कां. ध्यान सिंह, अमित राणा, नवीन भट्ट, मुकेश कुमार, उमेश तोमक्याल,

जितेन्द्र सिह, जितेन्द्र राय, ललित चौधरी, एसओजी कां. गिरीश काण्डपाल व विनय कुमार थे।

More From Author

फुल इन्जॉय के लिए आएं काशीपुर के कॉर्बेट वाटर पार्क में

पढ़िए…कर्नल अजय कोठियाल ने आप को कहा बाय बाय,अब करेगे यह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *