फुल इन्जॉय के लिए आएं काशीपुर के कॉर्बेट वाटर पार्क में

Spread the love

Riport जुगनू खान

*फुल इन्जॉय के लिए आएं काशीपुर के कॉर्बेट वाटर पार्क में*

काशीपुर। गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना तो बनता है न। तो आओ और उस अनदेखे स्वर्ग को खोजो जो तुम्हारा इंतजार कर रहा है। मस्ती और रोमांच से भरी जादुई जगह। काशीपुर में रामनगर रोड पर प्रतापपुर के निकट स्थित कॉर्बेट वाटर पार्क सभी उम्र के लोगों के लिए मस्ती और उत्साह का दिन प्रदान करता है। हाई स्पीड वॉटर स्लाइड्स से लेकर वेव पूल में ट्यूब पर आराम करने से लेकर मिनी गोल्फ के राउंड तक। कॉर्बेट वाटर पार्क में सबके लिए कुछ न कुछ है। इसमें मिलनसार और सक्षम कर्मचारी हैं जो उद्योग मानकों से ऊपर और पूर्णत: प्रशिक्षित और प्रमाणित हैं। कार्बेट वाटर पार्क के प्रबंधक सचिन अग्रवाल बताते हैं कि यह प्राकृतिक माहौल वाले क्षेत्र में फैला हुआ है। प्रमुख आकर्षणों पर उपलब्ध सुविधाएं जो इसे अन्य मजेदार पार्कों, एडवेंचर पार्क, क्रिकेट बॉलिन मशीनिंग, वाटर रोलर, बंजी जंपिंग ट्रैम्पोलिन, गो-कार्टिंग, रेन डांस, बोटिंग, रेस्तरां, फूड कोर्ट, युगल सवारी, बच्चों की सवारी आदि से अलग बनाती हैं। इन दिनों ये लोगों की खास पसंद बना है। बच्चों को ये बेहद भा रहा है। तो इस समर वैकेशन को आप भी बनाएं कुछ खास, चले आएं काशीपुर के कार्बेट वाटर पार्क।

More From Author

बड़ी खबर : सीएम धामी का एक्सन अचानक पहुंचे आर टी ओ ऑफिस में मारा छापा अधिकारी निलंबित

बड़ा खुलासा:पुलिस ने इन अपराधियों को भेजा सलाखों में पढ़िए इन पर है यह जुर्म 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *