फिरौती के लिए अपहरण के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद।

Spread the love

फिरौती के लिए अपहरण के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद।

दिनांक 17 जनवरी, 2023 वादी श्री नादिर अली पुत्र श्री अकबर अली निवासी करतारपुर रोड गदरपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊ0 सिंह नगर ने थाना रुद्रपुर पर आकर तहरीर दी कि आज दिनांक 17.01.2023 को समय 11. 35 बजे मेरे भाई के मोबाइल नं0 से मेरे नंबर पर कॉल आई कि मैं संदीप पाटनी पुलिस वाला रुद्रपुर से बोल रहा हूँ तेरा छोटे भाई नूर अली को हम लोग सूरजपुर गदरपुर से किडनैप कर ले गए है पाँच लाख रुपये लेकर आजा तेरे भाई को छोड़ देंगे। मैने कहा मैं गरीब आदमी हूं 05 लाख रुपए नहीं दे सकता मेरे पास पिताजी के इलाज के लिये पचास हजार रू है वहीं दे सकता हूँ। बाते करते करने बड़ी मुश्किल से पचास हजार रू पर माने और संदीप पाटनी ने कहा कि 50,000/ लेकर काशीपुर रोड ब्रिज ओवर के नीचे हमे पैसे दे जाओ और अपने भाई को ले जाना और धमकी दी कि किसी को साथ लाये तो तुम्हारे भाई को गोली से मार देंगे। मैं बहुत डर गया था। मे अपने दो भाई जाफर और मुजाफर को लेकर काशीपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे गया मैने अपने भाइयों को पीछे ही खड़ा कर दिया। वहा पर 06 लोग थे जैसे ही मैने संदीप पाटनी को पचास हजार रुपए दिये तो उसने मेरे भाई को छोड़ दिया । जब हम लोग चिल्लाए तो आसपास के लोगों की मदद से उनमें से दो लोगों को पकड़ लिया । उनसे नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम नेपाल सिंह व राज चौधरी बताया अन्य लोगो के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया हमारे साथ विजय नेगी, सुमित नेगी. भूपेन्द्र सिंह, संदीप पाटनी पुलिस वाला बताया। जिन्हे हम लोग कोतवाली रुद्रपुर लेकर आये है। इस सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में एफ आई आर नंबर 39/2023 धारा 36 ए आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक के०सी० के सुपुर्द की गई और जनता द्वारा थाने पर लाये गए अभियूकगण 1. नेपाल सिंह S/O भीम सिंह R/O ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर उम्र 33 वर्ष व 2.राज चौधरी S/O जय प्रकाश चौधरी RO चांदमणि आदर्श कालोनी काठगोदाम हल्द्वानी उम्र 26 वर्ष को नियम अनुसार हिरासत पुलिस लिया गया।

उपरोक्त पंजीकृत अभियोग के अनावरण व साक्ष्य संकलन करते हुए तथा फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा निर्देश दिए गए। श्रीमान नरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर तथा पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधम सिंह नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर श्री विक्रम राठौर कोशीघ्र अनावरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया और शीघ्र टीम गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा गए केसी आर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री महेश कांडपाल उप निरीक्षक अशोक कांडपाल प्रभारी चौकी बगवाड़ा, कांस्टेबल दीप चंद, कांस्टेबल किशन सिंह तथा कांस्टेबल ललित मोहन की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना कर साक्ष्य संकलन करते हुए सटीक मुखबिरी आधार पर दिनांक 17 जनवरी 2023 को रात्रि में थाना मुखानी क्षेत्र जनपद नैनीताल से भाखड़ा पुल से रात्रि 12:15 में फिरौती के 32500/रु तथा कार अल्टो सहित अभियुक्त सुमित धौनी S/O स्व0 श्री जमन सिंह धौनी निवासी RR क्वार्टर सुभाष कॉलोनी थाना रुद्रपुर, संदीप पाटनी S/O स्व0 श्री प्रीतम कुमार पाटनी ‘निवासी ग्राम पाटन गांव थाना लोहाघाट जिला चंपावत एवं विजय सिंह नेगी S/O शिवेंद्र सिंह नेगी R/O KVM स्कूल के पास हीरा नगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 18 जनवरी 2023 को अभियुक्त संदीप पाटनी की निशानदेही पर अपहृत नूरअली पुत्र अकबर अली निवासी गदरपुर तथा सह अभियुक्त राज चौधरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे फिरौती की रकम की बातचीत की जा रही थी। अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि लालच के कारण और अपने न से की आदत के कारण उनके द्वारा यह अपराध हो गया है। फरार अभियुक्त महेन्द्र उर्फ भूपेन्द्र की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- सुमित धौनी S/O स्व0 श्री जमन सिंह धोनी निवासी सवार्टर सुभाष कॉलोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

2-संदीप पाटनी S/O स्व0 श्री प्रीतम कुमार पाल की निवासी ग्राम पांव थाना लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 38 वर्ष
3. विजय सिंह नेगी S/O शिवेंद्र सिंह नेगी VM1-11 हीरा नगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31वर्ष
4- नेपाल सिंह S/O भीम सिंह R/O राज्य कालोनी ट्राजिट कैम्प
5- राज चौधरी S/O जय प्रकाश चौधरी R/O चांदमारी आदर्श कालोनी काठगोदाम हल्द्वानी उम्र 26 वर्ष

फरार अभियुक्त-

महेन्द्र उर्फ भूपेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी चामुण्डा मन्दिर के पास ट्रांजिट कैम्प रुडपुर

बरामद माल

1. एक प्लास्टिक के डिब्बे में 32500/रु
2. एक अदद मोबाइल

More From Author

युवक पर फायरिंग के आरोपी को रूद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहीद खुदीराम बोस क्लब की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *