फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल 18 अक्टूबर को रुद्रपुर में स्वर्णिका ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गोल्ड प्रदर्शनी का करेगी उदघाटन

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल 18 अक्टूबर को रुद्रपुर में

स्वर्णिका ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गोल्ड प्रदर्शनी का करेगी उदघाटन

रुद्रपुर 18 अक्टूबर को फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल स्वर्णिका ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गोल्ड प्रदर्शनी का उदघाटन करने के लिये आ रही है जानकारी देते हुए स्वर्णिका के मैनेजर तरुण जैन ने बताया की फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल काशीपुर बाईपास रोड पर स्थित स्वर्णिका ज्वैलर्स के शो रूम पर आयेगी इस दौरान ईशा गोल्ड प्रदर्शनी का उदघाटन करेगी
तरुण ने बताया की इस प्रदर्शनी में विभिन्न ब्रांड के सोने , चांदी ,हीरे ,प्लेटिनम की ज्वैलरी देखने और खरीदने को मिलेगी

More From Author

फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल 18 अक्टूबर को रुद्रपुर में स्वर्णिका ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गोल्ड प्रदर्शनी का करेगी उदघाटन

मंथरा ने पढ़ाई पट्टी कोप भवन में दशरथ कैकई का हुआ संवाद राजतिलक के बदले मांगा वनवास