फर्जी तरीके से नंदा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

फर्जी तरीके से नंदा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। फर्जी तरीके से नंदा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। उनके पास से पुलिस टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर आदि भी बरामद किया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण श्रीमती शोभा जनौटी ने थाना कुण्डा में तहरीर सौंपकर सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा पर फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास करने का आरोप लगाया। जाँच के दौरान आरोप सही पाये जाने थाना कुंडा पुलिस द्वारा सुन्दर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमे के विवेचक उपनिरीक्षक होशियार सिंह द्वारा मुकदमा वादी बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती शोभा जनौटी व तहसीलदार यूसुफ अली तथा राजस्व उपनिरीक्षक शीश कुमार से पूछताछ कर बयान अंकित किये गये तथा तहसील काशीपुर और बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र में अपनी वार्षिक आय को 84000 रूपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 72000 रूपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये षड्यन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुई, जिससे उक्त मुकदमे में धारा 467, 468, 471 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। उक्त मुकदमे में अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है उसे 50 हजार रूपये मिलते हैं, मैंने आय प्रमाण पत्र बनाया तो मेरी वार्षिक आय 84000 रूपये आंकी गयी, जिस पर मेरे साले शीशपाल के पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम बाबर खेडा थाना कुण्डा, जो ग्राम बाबरखेड़ा में देवभूमि जनसेवा केन्द्र के नाम से जन सेवा केन्द्र चलाता है। उससे मिलकर एक फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करवाया। उक्त तथ्यों के आधार पर अभियुक्त सुन्दर सिंह व अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिन्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कुण्डा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक होशियार सिंह, कांस्टेबल नरेश चौहान व ओमपाल आदि शामिल रहे।

More From Author

लापता व्यापारी का शव सड़क किनारे के गड्ढे में पड़ा मिला

Railway Apprentice: साउथ वेस्टर्न रेलवे में 904 पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, यहां से पढ़ें भर्ती डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *