प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ नशा तस्कर “बुआ ”उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

Spread the love

प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ नशा तस्कर “बुआ ”उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त मे

एसएसपी मंजुनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05/01/24 को नशा तस्कर लीलावती को घर के बाहर पेडियो के पास मोहल्ला नत्था सिंह से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्शूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 10/2024 धारा 8/22 NDPS ACTपंजीकृत किया गया है । अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी में ज़ैल जा चुकी है व कच्ची शराब बेचने के कई मामले दर्ज है ! अभियुक्ता जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच “बुआ” के नाम से परशिद्ध है, नशेडियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है ! अभियुक्ता द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईया नशा करने के लिए बेची जा रही थी । लीलावती द्वारा बताया गया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है ! जो दवाईया MBBS डाक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती है उन दवाईयो को लीलावती द्वारा बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था । लीलावती को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

बरामदगी-

1- 200 , TRAMADOL HYDROCHLORIDE DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE AND ACETAMINOPHEN CAPSULES,
2- 80 , TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND ACETAMINOPHEN TABLETS ,
3- 80 , ALPRAZOLAM TABLETS,
5- 10/- रुपए के 27 नोट कुल 270/- रुपए, 20/- रुपए के 11 नोट कुल 220/- रुपए !
6- एक बाजारू थैला

गिरफ्तार अभियुक्ता-

लीलावती पत्नी पृथ्वी निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर उम्र- 55 वर्ष

नशे की रोकथाम में अपना योगदान दे ! यदि आपके मोहल्ले में कोई मेडिकल स्टोर वाला या परचून की दुकान वाला दर्द के लिए नीले, पीले, लाल, गुलाबी रंग की दवाई बेचता है तो सावधान हो जाइए ! इन दवाईयो का सेवन आपके लिये ख़तरनाक हो सकता है ! यदि आपको कोई जानकारी है तो आपका चुप रहना आने वाले वक़्त में ख़तरनाक होगा कल आपके बच्चे नशे का शिकार बनेंगे ! जागरूक बने , 112 के माध्यम से नज़दीकी पुलिस को सूचना दे ।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

एनएसएस के शिविर भविष्य निर्माण में सहायकः शर्मा रूद्रपुर। आदित्यनाथ राजकीय झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर जनजागरूकता के कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।

मोटर साईकिल चोरी का शातिर वांछित अभियुक्त चोरी की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार