पेट्रोल पम्प के कर्मी पर तमंचा तान कर शहर में दहशत फैलाने वाले तीन लोग पहुंचे सलाखों में

Spread the love

रुद्रपुर बीते दिवस ०९अगस्त को रुद्रपुर में डीडी चौक पर पेट्रोल पम्प कर्मी के साथ हुई हाथापाई आओर तमचा तक देने की वारदात का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आपको बता दे की पुलिस को मिली तरहरि की मनोज कुमार पुत्र टीकाराम प्रबंधक भारत पेट्रोलियम पंप डीडी चौक आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर सुचना आठ अगस्त रत ११.३० बजे मोटरसाइकिल संख्या UKOSAA0876 पर सवार नावेद निवासी खेड़ा द्वारा अपने दो अन्य साथी के साथ पेट्रोल पंप में आकर सेल्समेन कपिल शर्मा से 20 रुपए का पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल के पैसे मांगने पर 200 रुपए का फटा नोट दिखाकर मारपीट करने धक्का-मुक्की करने सेल्समैनी के साथ लूट का प्रयत्न करने व एक युवक द्वारा पिस्टल निकालकर कपिल शर्मा पर जान से मारने की धमकी देते हुए तानने व मौके पर लोगों के एकत्र हो जाने के कारण मौके से भाग जाने बाबत दी दाखिला तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा धारा 323, 398, 504, 506 भादवी बनाम नावेद आदि पंजीकृत की गई। जिसके बाद पुलिस ने उक्त घटना को गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनावरण हेतु एसएसपी मंजुनाथ टीसी के आदेश पर एसपी सिटी रुद्रपुर एवं सीओ रुद्रपुर के निर्देशन इंचार्ज थाना ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक कर एवं सुरागरसी पतारसी कर बीते दिन शनिवार को पुलिस ने अभियुक्त गण 1-नावेद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साई मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर 2-प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी रामपुरा वार्ड नंबर 6 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर 3- गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को समय 1935 बजे मोदी मैदान से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त तमंचा 32 बोर बरामद किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK06 AA 0876 SPLENDOR PLUS को दिनांक 10/09/2022 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा तीन पानी रुद्रपुर से अभियुक्त नावेद से सीज की गयी है। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त विवरण 1- नावेद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साईं मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर ।

2-प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी रामपुरा वार्ड नंबर 6 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर । 3- गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर ।बरामदगी विवरण 1- एक अदद तमंचा 32 बोर 2-घटना में प्रयुक्त ₹200 का फटा

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने एथिलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चो को किया सम्मानित

सीएम धामी ने सनातन धर्म के ध्वजवाहक पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के देहावसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *