श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय समय पर कई आयोजन व कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनाँक 1 जून 2022 को महोदय द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर के बॉलीबाल ग्राउंड में बॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। मैच समाप्त होने पर एसएसपी महोदय द्वारा विजेता टीम को ईनाम दिया गया।
महोदय द्वारा बताया गया कि समय समय पर ऐसे आयोजनों से अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है जिससे सभी लोग अपने कार्यों को अच्छी तरह निर्वहन करते हैं। आगे भी इस तरह के आयोजन कराए जाएंगे।