पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी, 177 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

राजीव गौड़ ।एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देश पर जनपद उधमसिंह नगर में  नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में दिनांक 01/01/2023 को श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदया के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई अभियुक्तगण : मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले पुत्र घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर 2. नन्हे पुत्र घसीटा निवासी भूतबंगला रुद्रपुर को 177 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन मुरादाबाद उ0प्र0 से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 04/2023 धारा 8/22 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले पुत्र घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर
2. नन्हे पुत्र घसीटा निवासी भुतबंगला रुद्रपुर

*बरामद माल –*
177 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन

More From Author

डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय एसएएम कार्यक्रम में कुल 8 ऑफलाइन, 3 ऑनलाइन पुरस्कार और 14 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

सीएम धामी ने छात्रावास के छोटे बच्चों के साथ बिताया पहला नए साल का पहला दिन 

पढ़े:अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक पुलिस की गिरफ्त में,कहा के लिए कर रहा था सप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *