

राजीव गौड़ (उधम सिंह नगर )पुलभट्टा क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया 15 हजार का इनामी बदमाश।

🔶 वर्ष 2023 मे थाना पुलभट्टा द्वारा अब तक कुल 07 ईनामी अपराधी गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । एसटीएफ कुमाऊ युनिट और थाना पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए , दिनांक 27/11/22 को HP पैट्रोल पम्प के पास बरेली बहेडी रोड वार्डर अभियुक्त राकेश पुत्र रोहन पाल निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जिला बदायू को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 139 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । बरामदा स्मैक के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा बताया था कि वह बरामदा स्मैक अपने गांव के ही अल्लानूर पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसांझाग बदांयू उ0प्र0 से लाया था और उक्त स्मैक अल्लानूर के कहने पर ही पन्तनगर के एक व्यक्ति को देने जा रहा था माल डिलीवर करने के उसे 20 हजार रूपये मिलना तय थे अल्लानूर उसे बदांयू से बरेली तक छोडकर गया था। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में गिरफ्तार अभियुक्त व वांछित अभियुक्त अल्लानूर उपरोक्त के विरुद्ध FIR N0-205/2022 U/S 8/21/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राकेश को मान0 न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । वांछित अभियुक्त अल्लानूर पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसांझाग बदांयू उ0प्र0 उक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहनगर के द्वारा अभियुक्त अल्लानूर उपरोक्त के विरुद्ध 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय द्वारा एक टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 25/02/2023 को अभियुक्त अल्लानूर उपरोक्त को इसके घर ग्राम मौसमपुर थामा मूसाझाग बंदायू में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । वर्ष 2023 मे थाना पुलभट्टा द्वारा कुल 07 ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभियुक्त अल्लानूर को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अल्लानूर पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसांझाग बदांयू उ0प्र0
अपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1- FIR NO – 205/22 धारा – 8/21/29 NDPS ACT थाना पुलभट्टा
 
    

 
                 
                                 
                                 
                                 
                                            