पढिए..टेंपो चालकों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन,यह कर रहे मांग,क्या होगी पूरी 

Spread the love

राजीव गौड़ रूद्रपुर। विगत कुछ दिनों के अंदर रुद्रपुर के अंदर टुकटुक टेंपो चालकों के संग राजनीतिक दलों के गुंडे और बदमाशों के द्वारा दबंगई की जा रही है और अवैध रूप से टुकटुक और टेंपो वालों से पैसे वसूले जा रहे हैं और मार पिटाई की जा रही है जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं आपको अवगत कराना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका निवारण करे ।

1- सीएनजी टेंपो और टेंपो चालकों की मांग है कि किसी भी तरह का गैर कानूनी पैसे टेंपो चालक से न वसूले जाएं ।

2- CNG टेंपो चालकों को सिटी के अंदर परमिट होने के बावजूद भी उनका कोई भी टेंपो स्टैंड ना होने के कारण उन्हें परेशानी होती है आपसे अनुरोध है कि टेंपो स्टैंड का जल्द से जल्द समाधान निकालें।।

3-सिटी से बाहर आने वाले टेंपो के लिए सिटी के बाहर टेंपो स्टैंड बनाया जाए जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो और छोटी टेंपो चालकों के घर परिवार सही प्रकार से चलता है ।

और आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सोमवार सुबह 10:00 बजे किसान मैदान रुद्रपुर में टेंपो यूनियन की बैठक हो रही है जिसके माध्यम से अपनी मांगों को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखेंगे तो आपसे अनुरोध है टेंपो यूनियन की बातों को समझे और उनकी व्यथा को दूर करें।।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

रम्पुरा रामलीला समापन अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कलाकारों को किया समानित

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में शनिवार को डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *