पढ़िये …लालकुंआ सेंचुरी पेपर मिल के लेखा प्रभारी पर एक और मुकदमा दर्ज

Spread the love

पढ़िये …लालकुंआ सेंचुरी पेपर मिल के लेखा प्रभारी पर एक और मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने धमकी देने का लगाया आरोप

रुद्रपुर लालकुंआ सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के लेखा प्रभारी संजय धानुका पर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है की धानुका ने बकाया राशि के भुगतान के एवज में ट्रांसपोर्ट व्यापारी से बीस लाख की रकम की रिश्वत मांगी थी

लालकुंआ सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के लेखा प्रभारी संजय धानुका फिर चर्चाओं में है इस बार शहर के बड़े ट्रांसपोर्ट व्यापारी अंकुर बंसल ने लेखा प्रभारी संजय धानुका पर बीस लाख रुपए रिश्वत न देने के चलते धमकी देने का आरोप लगाया है पुलिस को दी तहरीर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी अंकुर बंसल का कहना है की वो लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कई सालों से ट्रांसपोर्ट का काम करता है जिसके चलते पेपर मिल में कई करोड रुपए का बकाया है उनका कहना है की उन्होंने इस मामले में लेखा प्रभारी संजय धानुका से बातचीत की तो उन्होंने 10 अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बकाया राशि के भुगतान की एवज में बीस लाख की रिश्वत की मांग की अंकुर का कहना है की इस संबंध में उन्होंने पेपर मिल के अधिकारियों को मेल के माध्यम से जानकारी दे दी उनका कहना है की जब से लेखा प्रभारी धानुका उसने रंजिश रखने लगा आरोप है की फिर धानुका ने ट्रांसपोर्ट व्यापारी अंकुर बंसल को फोन कर गाली गलौच की और पेपर मिल से कारोबार समेटने की धमकी दी ट्रांसपोर्ट व्यापारी का कहना है कि इससे पहले भी लेखा प्रभारी पेपर मिल में कार्य कर रहे ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

More From Author

रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंम्प, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, बरेली, रामपुर आदि से चुराई 14 मोटरसाईकिल बरामद। आरोपियों द्वारा चोरी की मोटर साईकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किया जा रहा था गुमराह।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण।