Big breking पढ़िए.. यहां सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका संग मां को उतारा मौत के घाट, धार धार हथियार से दिया घटना को अंजाम जानें क्यों

Spread the love

पूनम शर्मा उधम सिंह नगर। गुरुवार को मां बेटी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर देवभूमि को कलंकित करने का कार्य उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर में आज हुआ है, यहां आज सुबह सनसनीखेज वारदात यहां अल्ली खां मोहल्ले में मां बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर खुद थाने पहुंच गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

 

समाचार के मुताबिक काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ला में ननिया (45) पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा (22) वर्ष के साथ रहती है।

ननिया का पति और उसका बेटा दुबई में काम करते हैं।

 

 

गुरुवार की सुबह स्थानीय निवासी सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले सड़क पर ही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और ननिया का भी गला रेत दिया।

दिन दहाड़े डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी। सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है। इसलिए उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

More From Author

गैस रिसाव मामला : हजारों की जिंदगी को मौत के मुंह में धकेलने वाले कबाड़ी बबलू को, पुलिस ने किया अरेस्ट,खुद की ज़ुबान से कबूला जुर्म क्या कहा….पढ़िए

Breking news: एसएसपी ने किए कई पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, पुलिस लाइन से पहुंचे थाने समेत अन्य जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *