पढ़िए.. यहां शहर में राजनीगंधा पान मसाला कंपनी की एजेंसी लेने के झांसे में आकर जनाब ने गवा दिये 3 लाख, अब महिला ने यौन शोषण के आरोप में फसाने की दे रही धमकी ,पूरा मामला

Spread the love

धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ किया मुकदमा कायम

 

 

काशीपुर। एजेंसी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। रवि इन्दर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती 10 जुलाई को एक महिला के माध्यम से हिना रावत पुत्री बलवन्त सिंह निवासी ग्राम भीमनगर कुण्डेश्वरी की काॅल उसके मोबाइल पर आयी, किन्तु समय की उपलब्धता न होने के कारण मैने बात करने से मना कर दिया। अगले दिन उस महिला ने फिर काॅल कर मुझसे टैन्ट इत्यादि के बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया कि मैडम में अभी काम नहीं कर पाऊंगा। इस पर महिला ने मुझसे और जानकारी लेते हुए पूछा कि आप किस तरह का कार्य करते हैं, तो मैने बताया कि मेरा टाईल्स निर्माण का कार्य है। उक्त महिला हिना रावत ने कहा कि वह रजनीगंधा पान मसाला कम्पनी में चीफ डायरेक्टर पद पर कार्यरत है और आपको काशीपुर में उक्त पान मसाले की एजेन्सी दिलवा दूंगी। इसकी प्रक्रिया हेतु आप मुझसे मिलें। आरोप है कि हिना उसे मीटिंग के बहाने नैनीताल ले गई। वहाँ कोई मीटिंग नहीं थी। हिना ने कहा कि आप मुझे पसंद हो। हम मिलकर रजनीगंधा की एजेन्सी चलायेंगे। आरोप है कि विश्वास में लेकर हिना ने 26 जुलाई को उससे तीन लाख रूपये नकद लिये और रूद्रपुर जाने को कहकर चली गई। तहरीर में कहा गया कि 28 जुलाई को हिना ने मुझे विश्वास दिलाने के लिए अपने घर मीटिंग कराई और उसका वीडियो शूट भी करवाया। उसके बाद यह वीडियो मुझे व्हाटसएप पर भेजा गया। आरोप है कि एजेन्सी और दिये गये तीन लाख रूपये के बारे में पूछने पर हिना टालमटोल करने लगी। शक होने पर जांच पडताल की गई तो पता चला कि उक्त महिला कई लोगों से पैसे ऐंठ चुकी है। तहरीर में कहा गया कि रकम मांगने पर महिला ने उसे यौन शोषण जैसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

More From Author

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने किया ज़ोरदार स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रेस वार्ता में बोले हर बूथ को सशक्त ओर मजबूत बनाने की दिशा में हो रहा है कार्य, निकाय चुनाव लेकर पार्टी गम्भीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *