पंतनगर:- पंतनगर में अतिक्रमण हटाओ के नाम पर 30- 40 वर्षों से बसे हुए लोगों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा

रिपोर्टर राजीव गौड

पंतनगर:- पंतनगर में अतिक्रमण हटाओ के नाम पर 30- 40 वर्षों से बसे हुए लोगों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा किसी का भी घर नहीं तोड़ने दिया जाएगा।
आज पंतनगर के इंद्रा कॉलोनी में आज बड़ी संख्या में पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित गरीब लोगों के आह्वान पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला वहां पहुंचे उन्होंने कहा कि उनकी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो गई है तथा किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन यहां के कर्मचारियों, शिक्षकों, ठेका कर्मियों की लंबित समस्याओं को सुलझाने में नाकाम साबित हो रहा है, भ्रष्टाचार में विश्वविद्यालय के बड़े पदों पर बैठे हुए लोग स्वयं लिप्त हैं तथा बिना टेंडर प्रतिष्ठान देने, बिना नियम चहेतो को आवास देने, सुरक्षा विभाग में कार्यरत पुराने लोगों का उत्पीड़न, A.C.R.P. एवं अन्य प्रोजेक्ट व I.C.A.R. के प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले शिक्षकों की समस्या सुलझाने में नाकाम हो रहे अधिकारी ध्यान बांटने के लिए 30- 40 वर्षों से विश्वविद्यालय में ही मजदूरी करने वाले परिवारों को उजाड़ने का मुद्दा बनाकर असल मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं।
विश्वविद्यालय फार्म में पूर्व में हुए घोटालों को उजागर करने के बजाय उसकी जानकारी देने वाले कर्मचारियों को ही प्रताड़ित किया गया तथा विश्वविद्यालय में घोर भ्रष्टाचार को पनपाया जा रहा है, शुक्ला ने कहा कि किसी का भी घर तोड़ा गया तो उनकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वे तीन बार प्रबंध परिषद के सदस्य भी रहे हैं लेकिन जितनी अराजकता वर्तमान में विश्वविद्यालय में है उतनी कभी नहीं रही।

More From Author

उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा का आयोजन भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के आवास पर किया गया

निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय दिया काशीपुर। अतिक्रमणकारियों पर अब नगर निगम की नजर ढेड़ी होने जा रही है। निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद निगम मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक में अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग व नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है। सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नित कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस दे रहे हैं। काशीपुर नगर निगम की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित कराकर कब्जेदारों से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। इसके लिए पांच जून तक की मोहलत दी गई है। इसके बाद से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *