नैनीताल: किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के धाम आज लगेगा मेला, लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना…
BABA NEEM KAROLI KAICHI DHAM
आज विश्व प्रसिद्ध का कैंची धाम में किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के स्थापना दिवस पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह मंदिर गेट खुलते ही मंदिर के भीतर बाबा के अनुयायियों का ताता लग गया। बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित शुरू किया गया। प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आज दो लाख से ऊपर भक्तों के पहुंचने की संभावना है।
देर रात से ही मंदिर परिसर से बाहर श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम भक्त जुटे पड़े है। बता दे कि विश्व भर के कई बड़े लोग बाबा का दर्शन कर चुके है। पिछले बार क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के आने के बाद यहां बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों का तांता लगा है। आज पूरा रूट बदला गया है जिससे मेले को शांतिपूर्ण निपटाया जा सके।